एक मुलाक़ात....❣️( भाग - 26 )
आज विवान मिशा कि सगाई थी सब कुछ तैयारी हो चुकी थी सारे दोस्त भी बहुत खुश थे कि उनके ग्रुप के कपल कि सादी होने जा रही है एक तरफ अनाया ने भी खुश खबरी दे दी सब बहुत खुश थे ।।
आरव नील विवान के साथ थे मीतली आई और बोली - हा तो बॉयज इधर ध्यान दे आप तीनो,,,,, मैं चली मिशा के घर क्यूँ कि मैं लड़की कि तरफ से हूँ ,,,,
ये सुन विवान बोला - ओए मोटी तू कैसे लड़की कि साइड से हुई तू मेरी दोस्त है पहले तो तू लड़के वालोंं कि तरफ से चलेगी समझी न
मिशा - ऐसा है मैंने फैसला कर लिया है मैं चली लड़की वालोंं के पास तुम सब एक साइड रहो ,,,,, बाय चलो शाम को मिलते है तुम्हारे स्वागत में ,,,,,,,,,,, एक मिंट चल भक्क् क्या तुझको क्या लगा मैं तेरे स्वागत में खड़ी रहूंगी ,,,,,, अरे जा रे मैं नहीं हो रही ये ख्वाब है बेटा तेरे चल बाय 😆😆😆😆😆😆ये बोल वो चली गई ।।
विवान आंखे फाडे मुँह 😳😳 खोले हि रह गया और बोला - इतनी प्यारी बेज्जती कर के गई है ये यार आरव पता नहीं चल रहा ,,,,,,ये मुझे भीगो के मार के गई है मतलब साला हमारी कोई इज़त् हि नहीं ,,,,,यार सगाई है मेरी और ये ,,,,,, हप 😖😖😖उसकी बात सुन नील आरव जोर जोर से हसने लगे विवान खीज के वहां से बेडरूम में चला गया ।।
🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
मिशा का घर पूरा दुल्हन कि तरह सजा हुआ था सब इधर से उधर भाग दौड़ कर रहे थे ,,,,,,, रूम मे सारी गर्ल्स मिशा के साथ बैठी थी पार्लर वाली मिशा को रेडी कर रही थी अनु अनाया को रेडी कर के एक जगह बैठा दी थी और उसके सामने बहुत सारा फ्रूट और जूस रखा था जो अनाया मुँह बना के खा रही थी अनिशा भी रेडी हो गई थी ,,,,,, उसने देखा सब है मिताली नहीं आई क्यूँ कि उसने उसे बता दिया था कि वो लड़की वालोंं के साइड रहेगी सगाई में अनिशा मिताली को कॉल करती है ।।
मिताली - हैलो हा अनिशा बोलो ।।
अनिशा - कहा हो तुम अभी तक आई नहीं हम सब रेडी है ,,,,, तुम रेडी हो के आ रही हो क्या ।।
मिताली - हा मैं रेडी हो के आ रही हूँ और मैं आ रही नहीं आ चुकी हूँ बस गेट पर हूँ आती हूँ दो मिनट में ।।
अनिशा - हम्म ओके जल्दी आओ ।।
मिताली ने फोन रखा और अंदर आने लगी कि गेट से आते लड़के से टकरा गई उस लड़के के हाथ मैं फुल थे जो टकराने से गिर गए थे मिताली टकरा के पीछे को गिरने को हुई तो उस लड़के ने मिताली का हाथ पकड़ अपनी तरफ खींच उसे बचा लिया मिताली उसके सीने से जा लगी कुछ देर ऐसे रह मिताली उससे अलग हुई और "सॉरी" बोल दी वो लड़का उसके चेहरे में हि खो सा गया मिताली फिर से हाथ को उसके सामने हिला के बोली "अरे सॉरी बोली हूँ सुन रहा है आप को " वो झुनझला गई वो बड़बड़ाते हुए वहां से चली गई
वो लड़का अभी भी खड़ा था तभी विनोद जी ( मिशा के पापा) ने उसे आवाज़ दी "रोहन बेटा इधर आ " तो उसकी तन्द्रा टूटी और वो ख्यालो से बाहर आया और मिताली जी तरफ गई वहां देख मन में बोला - आप मुझसे फिर टकराएगी लगा नहीं था कि फिर मैं फिर कभी आपसे मिल पाउगा कि नहीं ,,,,, जनता नहीं कौन हो कहा से हो पर ऐर पोर्ट पर जब से तुम्हें देखा एक अलग और अजीब सा एहसास हुआ ये आंखे और ये चेहरा दिल में हि उत्तर गया ,,,,, थैंक यू गॉड जो आपने मुझे फिर् इनसे मिल्वाया ।। फिर वो खुश हो के विनोद जी के पास चला गया
🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
विवान का रूम _______
विवान के रूह में तो जैसे युद्ध चल रहा था आरव शीशे के सामने खड़ा अपना बाल सेट कर रहा था कि तभी नील आ के उसे धकेल खुद वहां खड़ा हो के अपना बाल सेट करने लगा ।।
आरव ने उसे घूर के देखा और बोला - साले दिख नहीं रहा कि मैं अपने बाल बना रहा हूँ और मुझे मेरे बालो से बहुत प्यार है चल हट और उसने नील को फिर से साइड धकेल दिया ।।
कि तभी विवान आया और आरव को वहां से धकेल के बोला - अबे ओ लैला कब से देख रहा हूँ आधे घंटे से बाल सेट कर रहा ,,,, अबे मेरी सगाई है मैं तैयार हो जाऊ अगर तुम दोनों का सिंगर पूरा हो गया हो तो ,,,,ये बोल वो रेडी होने लगा ,,, बाकी दोनों भी मुँह बनाये हुए रेडी होने लगे,,,, ऐसे हि लड़ते झगड़ते ची ची करते हुए वो दिनों भी तैयार हो गए ,,,,,
थोड़ी देर बाद सब तैयार थे और अब विवान रेडी था अपनी दुल्हन को officially अपना बनाने के लिए ,,,,,,,, थोड़ी देर में सब लोग मिशा के घर के लिए निकल गए आधे घंटे में सब वहां पहुच गए ।।
आरव नील विवान के साथ बैठे थे तीनो कि नज़रे अपनी अपनी वालियो को खोज रही थी पंडित जी ने बोला महूर्त होने वाला है लड़की को बुलाईये तो कुसुम जी ने मेसज किया कि तभी हॉल कि लाइट्स ऑफ हो गई और म्यूजिक स्टार्ट हुआ स्पॉट लाइट जीने पर गई मिशा होले होले से अपना सर झुकाये आ रही थी साथ में अनिशा मिताली अवनि काव्या भी आ रहे थे तीनो लड़के अपने साइन पर हाथ रख अपनी वाली को देखा रहे थे वहीं दूसरी तरफ रोहन कड़ा था जब उसकी नज़र मिताली पर गई तो वो फिर उसके चेहरे में खो सा गया ।।
मिशा विवान के तरफ बढ़ रही थी
बैक ग्राउंड म्यूजिक :: मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
इश्क़ मेरा तू बेशक़ है
तुझपे ही तो मेरा हक़ है
विवान उसकी तरफ बढ़ता हुआ उसे स्टेज पर लाने के लिए अपना हाथ आगे करता ( बैक ग्राउंड म्यूजिक)
साथ छोड़ूँगा ना तेरे पीछे आऊँगा
छीन लूँगा या खुदा से माँग लाउँगा
तेरे नाल तक़दीरां लिखवाउंगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
अब दोनों एक दूसरे के आमने सामने खड़े थे अनु ने मिशा को रिंग दी और आरव ने विवान को दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहना दी सब सब दोस्त एक साथ होडिंग करने लगे बाकी लोग तालिया बजा रहे थे फिर सबने उन्हें गुड विश दिए ,,,, पार्टी बहुत शांति से चल रही थी नील और आरव ने डीजे के पास जा के कुछ बोला और डांस फ्लोर पर आ गए ।।
आरव - सो हेलो एव्री वन ,,,तो जैसा कि आप सब जानते है आज हमारा दोस्त हमारा भाई हमारे जिगर का टुकडा उसे आज उमर कैद हो गई मतलब आज उसे हिरे कि हाथ कड़ी लग गई मतलब रिंग 😝😝 ये सुन सब हँसने लगे और विवान आरव को घुरने लगा मिशा भी मुस्कुरा रही थी ।।
नील - ओए चल अब नौटंकी बंद कर और प्रोग्राम आगे बड़ा ,,,, हा तो आज हमारे दोस्त कि उम्र कैद कि ख़ुशी में इतना खर्चा हुआ है और सब बोर हो रहे है तो चलिए हम थोड़ा तड़का लगते है तो रेडी है आप लोग
सबने जोर से यस बोल दिया लाइट्स ऑफ हो गई और म्यूजिक ऑन हुआ ,,,,,
गुप चुप गुप चुप गुप चुप
गुप चुप गुप चुप गुप चुप (सामने स्टेज पर देख विवान मिशा कि आंखे बड़ी हो गई और मुँह खोल दोनों एक दूसरे को देखने लगे सामने मिताली अनिशा सर पर चुनी बँधी थी और आरव नील ने अपना चेहरा घूँघट से ढका था )
अनिशा आरव कि तरफ आ के - लाम्बा लाम्बा घूँघट काहे को डाला
मिताली नील कि तरफ जा के - हा लाम्बा लाम्बा घूँघट काहे को डाला
अनिशा आरव के कंधे पर हाथ रख आंखे मटकाते हुए - क्या कहीं कर आई तू मुंह काला रे
दोनों साथ में - गुप चुप गुप चुप गुप चुप
अनिशा मिताली के कान मे कुछ बोलने का नाटक कि वो आरव के पास आ के अपनी आंखे मटका के -
कानों में बतियाँ करती हैं सखियाँ
रात किया रे तूने कैसा घोटाला
गुप चुप गुप चुप गुप चुप ( दोनों साथ में )
आरव घूँघट उठा के शर्माते हुए - छत पे सोया था बहनोई ,,,,छत पे सोया था बहनोई,,,,,,मैं तन्ने समझ कर सो गयी
फिर् विवान के पास जा के - मुझको राणा जी माफ़ करना,,,,,ग़लती म्हारे से हो गयी
नील आरव ज़मीन पर दोनों पैर पीछे मोड़ बैठ गए और आगे खिसकते हुए आपने सर पर हाथ रख - मुझको राणा जी माफ़ करना,,,,,,,ग़लती म्हारे से हो गयी
दोनों ला ये नौटंकी बहरा प्रफोर्मेन्स देख सब हसने लगे ,,,,, दोनों ने नाच खत्म किया ,,,,,, सब वन्स मोर वन्स मोर कर रहे थे ।।
नील - अरे यार मना हम दोनों वर्ल्ड बेस्ट नृत्य कर्ता है पर बस यार वरना हम दोनों का फैन बेस बढ़ जाएगा 🙈🙈🙈🙈 उसकी बात पर सब हसने लगे ।।
आरव - ओय बस कर ,,,,,, तो अब बारी है लड़की वालोंं कि तो गर्ल्स रेडी हो ,,,,,, मिताली अनिशा ने एक दूसरे को देखा फिर एक दूसरे को ताली दे कर उन्हें यस बोल स्टेज पर आ गई म्यूजिक स्टार्ट हुआ -
अनिशा (डांस स्टेप करते हुए) - ये भी ना जाने,,,,,वो भी ना जाने,,,,,,,नैनो के रंग नैना जाने ,,,,,,मिला जो संग तेरा उड़ा पतंग मेरा ,,,,,हवा में होके मलंग
मिताली (भी उसका साथ देते हुए ) - जग की कोई रीत ना जाने ,,,,,,,मैं तो बस तेरी हुई दीवानी,,,,,मिला जो संग तेरा उड़ा पतंग मेरा हवा में होके मलंग
दोनों साथ में एक जैसे स्टेप करते हुए - मैं छोड़ आई घर-बार मेरा ओ मखणा वे मखणा ,,,,,,,अब तू ही है संसार मेरा ओ मखणा वे मखणा ,,,,,,,,यह पागल सा है प्यार मेरा ओ मखणा वे मखणा ,,,,,,,,मैं छोड़ आई घर-बार मेरा ओ मखणा… छोड़ आई घर-बार मेरा ओ मखणा वे मखणा
दोनों ने भी बहुत प्यारा प्रफोर्मन्स दिया सबने तालिया बजाए आरव कि नज़र अनिशा पर हि ठहेर गई ,,,,,, और आज मिताली के ऊपर भी इसकी कि प्यार भारी नज़रे रुकी थी जिसे मिताली अनजान थी वो नज़रे रोहन कि थी ( चलिए रोहन के बारे में बताती हूँ ये है मिशा के भाई सगे नहीं पर उसे कम भी नहीं इंदौर के बेस्ट वकील मिशा विनोद जी और कुसुम जी के अलावा रोहन का इस दुनिया में कोई नहीं है इसलिए वो मिशा को अपनी जान से ज्यादा मानता है )
आरव - तो अब आते है आज कि शाम कि रौनक ,,,,, यानी मेरे दोस्त विवान और मेरी दोस्त बट अब होने वाली भाभी मिशा ,,,, अब ये दोनों स्वीट कपल लगाएंगे स्टेज पर आग ,,,,, आ जाओ ,,,,, विवान उठ कर मिशा का हाथ पकड़ स्टेज पर आ गया
म्यूजिक :::
विवान मिशा कि आँखों में देख एक हाथ उसकी कमर पर एक हाथ उद्के हाथ में लिए - दिल का ये क्या राज़ है,,,,,,जाने क्या कर गये,,,,,,,जैसे अंधेरो में तुम चाँदनी भर गये,,,,,,करे चाँद तारों को मशहूर इतना क्यूँ,,,,,,,कमबख्त इन से भी खूबसूरत है तू,,,,,,आइ लव यू तू रु रु येह.. (दोनों एक दूसरे में खोए हुए थे)
सब ने बहुत मस्ती कि सब ने साथ में मिल कर खाना खाया बड़ो ने सब मेहमानों को तोह्फे दे विदा किया विवान वगैरा भी चलें गए मिताली बची थी उसे कौन छोड़े रात भी बहुत है तो विनोद जी ने रोहन से बोल मिताली को उसके साथ् भेज दिया ,,,,,, आरव ने नील से कुछ बात कि और उसे भी घर भेज दिया अब अनिशा अकेली रह गई थी और नील को खोज रही थी कि तभी आरव पीछे से उसका मुँह बंद कर के खींच अपनी कार में ले गया और बैठा के गेट लॉक कर दिया अनिशा उसे हि घूर रही थी
आरव - क्या है कल से देख रहा हूँ इग्नोर कर रही हो माना गलती थी हर्ट हुई पर क्या बात नहीं कर सकती तुम मुझसे ।।
अनिशा बिना बोले बाहर देखने लगी आरव ने कार स्टार्ट कर दी दोनों खामोश बैठे थे करीब 15 मिनट बाद आरव ने कार रोकी अनिशा ने देखा ये उसका घर नहीं था बल्कि आरव का फार्म हाउस था उसके नासमझी में उसे देखा आरव गाड़ी से उतरा और अनिशा को उत्तर अंदर लाने लगा अनिशा ने मना किया आरव ने उसका मुँह बंद कर दिया रुमाल से उसने गेट खोला और अंदर आ गया लाइट ऑन किया तो सामने देख अनिशा हैरान हो गई सामने बहुत सूंदर सजा रखा था वो आगे बढ़ती जा रही थी सामने बड़े बड़े सॉरी के बोर्ड टांगे हुए थे ये देख वो बोली ये.... ये सब तुम ने ...... ये सब सिर्फ सॉरी के लिए ।।
आरव - सही बोलूँ तो सॉरी के लिए भी और हमारी डेट के लिए भी (ये बोल उसने अपनी एक आंख विन्क कर दी 😉)
ये सुन अनिशा शर्मा गई आरव उसके पास आया और उसके फेस को ऊपर करके के उसकी आँखों में आंखे डाल के बोला - सॉरी जान मुझे पता है कि वो बात मुझे नहीं बोलनी चाहिए थी तुम हर्ट हुई मेरी वजह से तुम्हारे आँखों में आंसू आए ,,,,,,,ये मुझे बिलकुल बर्दाश नहीं कि मेरी या किसी कि भी वजह से तुम्हारे आँखों में आंसू आए,,,,, तुम्हारी आँखों में आंसू देने का हक मैंने खुद को भी नहीं दिया ,,,, सॉरी
ये सुन अनिशा ने उसे कस के गले लगा लिया आरव ने भी उसे अपनी बाहों में भर लिया कुछ देर ऐसे हि खड़े रहने के बाद दोनों अलग हुए अनिशा बोली आरव रात बहुत हो गई माँ पोछेगी तो घर चलें ।।
उसकि बात सुन आरव बोला " कोई कुछ नहीं बोलेगा मैंने नील से बोल दिया कि उन्हें बोल दे कि तुम मिशा के साथ हो और मिशा को भी बोल दिया तो वो सब सम्हाल लेंगे तुम रिलेक्स रहो और चलो आओ " फिर उसे ले कर पुल साइड आ गया वहां पूरा एरिया लाइट से जग्मगा रहा था आरव उसे एक टेबल पर लाया वो टेबल बहुत सूंदर सजा हुआ था दोनों बैठ गए खाना दोनों ने खा रखा था आरव ने अनिशा को डान्स के लिए पूछा अनिशा ने मुस्कुरा के अपना हाथ उसके हाँथ में दे दिया आरव ने उसे अपनी तरफ खींच लिया और अपने होंठ उसके कान के पास ला के बोला - " वैसे आज तुम बहुत खूबसुरत लग रही हो सच जान हि निकाल ली आज तो मन किया कि ..... ये बोल वो रुक गया
अनिशा ने उसकी तरफ देख अपनी एक आई ब्रो ऊपर कर के पूछा मन किया कि....... क्या__ क्या मन किया तुम्हें
उसकी बात सुन आरव शरारत से मुस्कुराते हुए बोला - मन किया कि तुम्हें किस हि करलू
उसकी बात सुन अनिशा ने उसे धक्का मरते हुए कहा - कितने बेशर्म हो गए हो यार तुम ,,,,, मतलब कुछ भी बोलते हो ना ,,,,, थोड़ा कण्ट्रोल में रहो मिस्टर अभी लाइफ में मसले बहुत है हमारे पहले उसे सॉल्व करो ,,,,, फिर मुझे..... इतना बोल उसके आरव कि कोलेर पकड़ के अपनी तरफ खींचते हुए कहा - फिर तुम मुझसे शादी करो तब सोचना ये सब समझे समझे ये बोल उसने उसे छोड़ मुस्कुराते हुए जाने लगी कि आरव ने उसका हाथ पकड़ के अपने तरफ खींच लिया और बोला - हम्म तो आप चाहती है कि हम जल्दी से आपसे शादी कर ले मतलब सब्र नहीं है ना तुम्हें भी ।।
अनिशा - ऐसा कुछ नहीं है बस मुझे इन सब चीज़ से घुटन हो रही है इस से (अपनी सगाई कि अंगूठी को दिखा के) इसे पहन कर लगता है कि किसी ने हाथो में हथकड़ी पहना दी हो,,,,,मुझे इन सब से बाहर आना है उस विद्युत के साये से भी दुर रहना है,,,मुझे बस तुम्हारे साथ रहना है ,,,,,,, ये बोलते हुए अनिशा कि आँखों में नमी आ गई थी आरव ये देख उसे खींच के अपने गले से लगा लिया अनिशा उसकी बाहों में सिमट गई कुछ देर दोनों ने साथ में वक़्त बिताया 11 बज रहे थे तो आरव ने अनिशा को मिशा के घर छोड़ दिया मिशा पीछे के गेट से उसे अंदर ले गई आरव अपने घर चला गया ।।
कहानी अभी जारी है ..................
🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵🔵
(यार देखो प्लीस कमेंट और रेटिंग में कंजूसी नहीं करना ,,,,, इतनी मेहनत से लिखा है आप लोग एक कमेंट भी नहीं करते 🙁🙁🙁🙁 आज कर देना ठीक और बताना कैसा है 🤗🤗 )
💞सुधा यादव💞
Arman Ansari
12-Feb-2022 01:58 AM
कृपया करके जो भी पढे लाइक अवश्य करे सूचना जन हित मे जारी 🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫 सभी लोग समीक्षा करते जाना। और अपनी अपनी चॉकलेट लेते जाना धन्यवाद 🙏
Reply